#Amritsar #PoliceRaid #EuropeanNightCafe
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार देर रात रंजीत एवेन्यू स्थित यूरोपियन नाइट कैफे में रेड करके वहां से 19 हुक्के बरामद किए हैं। सूचना के बाद रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने छापेमारी करने के बाद कैफे मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी खोसा ने बताया कि वे रंजीत एवेन्यू स्थित होटल होलीडे इन के पास गश्त के दौरान मौजूद थे।